सार्वजनिक स्थान पर धारदार तलवार लहराते जन्मदिन मना रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

सार्वजनिक स्थान पर धारदार तलवार लहराते जन्मदिन मना रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

जिला बिलासपुर
धारा- 25 आर्स एक्ट
नाम आरोपी1आकाश रूद्र पिता- सुशांत रूद्र उम्र 27 साल
साकिन-तहसील कार्यालय के सामने चांपा
थाना- जांजगीर चाम्पा
जप्त मसरूका- धारदार तलवार
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है, कि दिनांक 01.02.2022 को थाना प्रभारी रतनपुर हरविंदर सिंह
को मुखबिर के जरिये सूचना मिली थी कि महामाया चौंक रतनपुर में कुछ युवक एकत्र होकर जन्मदिन मनाने
की तैयारी कर रहे है, जिसमें से एक युवक धारदार तलवार रखा हुआ है, सूचना पर थाना प्रभारी हरविंदर
सिंह के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक- हेमंत सिंह , आरक्षक- रामलाल सोनवानी, सचिन तिवारी, दीपक
मरावी द्वारा महामाया चौंक में रेड कर तलवार लहराते जन्मदिन मनाने रतनपुर आये आकाश रूद्र पितासुशांत रूद्र उम्र 27 साल साकिन- तहसील कार्यालय के सामने चांपा थाना- जांजगीर चाम्पा को तलवार
सहित पकड़ा गया। विधिवत् कार्यवाही उपरांत आरोपी को धारा-25 आर्स एक्ट अंतर्गत गिरफतार कर
कार्यवाही की गई है। आरोपी आकाश रूद्र पूर्व में भी थाना रतनपुर क्षेत्र में नाबालिकों के साथ मिलकर दुग्ध
वाहन में लूटपाट का अपराधी है।

Share This Article