निहारिका क्षेत्र के बैंक कॉलोनी में आवास में चोरों ने उस वक्त धावा बोल दिया जब पूरा परिवार बीती रात गहरी नींद में सोया हुआ था

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read
Advertisement

कोरबा – निहारिका क्षेत्र के बैंक कॉलोनी में आवास क्रमांक NI 18 में निवासरत रोशन झा के घर चोरों ने उस वक्त धावा बोल दिया जब पूरा परिवार बीती रात गहरी नींद में सोया हुआ था

।गृहस्वामी को घटना की जानकारी अगली सुबह मिली जब उन्होंने अपने मकान की खिड़की को टूटा हुआ देखा ।लिहाजा उन्होंने तत्काल इसकी सूचना रामपुर पुलिस को दी ।उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है ।आपको बता दें कि पीड़ित रोशन झा किसी कंपनी में बतौर क्लर्क काम करते हैं उन्होंने बताया कि चोरों ने उसके लैपटॉप और मोबाइल समेत 10 हजार नकदी पर हाथ साफ कर दिया है । लेकिन प्रथम दृष्टया ये मामला संदिग्ध नजर आता है क्योंकि छोटे से मकान में परिवार के सभी सदस्यों की मौजूदगी में कोई खिड़की तोड़कर भीतर घुसा और आराम से चोरी की वारदात को अंजाम देकर सुरक्षित बाहर निकल गया ।इस पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल होता है । बहरहाल रामपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है और बहुत जल्द ये स्पष्ट हो जाएगा कि यहां वाकई में चोरी की वारदात हुई है अथवा इसके पीछे कुछ और ही कहानी है ।

Share This Article