CG Breaking: मजदूरों से भरी पिकअप दुर्घटनाग्रस्त,,, मिर्च तोड़ने बीजापुर से जा रहे थे तेलगांना, पेरुर के पास हादसा, 2 कि मौत,15 घायल

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

CG Breaking: मजदूरों से भरी पिकअप दुर्घटनाग्रस्त,,, मिर्च तोड़ने बीजापुर से जा रहे थे तेलगांना, पेरुर के पास हादसा, 2 कि मौत,15 घायल

(संवाददाता सिरोज विश्वकर्मा)

बीजापुर। मिर्च तोड़ने के लिए बीजापुर से तेलंगाना के लिए रवाना हुई मजदूरों से भरी पिकअप तेलंगाना के पेरुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस हादसे में दर्जनों मजदूरों के घायल होन की खबर है। 2 की मौत की हो गई है।,मजदूरों में पापनपाल, मोडमेड़, कचलाराम आदि गाँव के बाशिंदे शामिल है। घायलों को एटूर्नगर्म (तेलंगाना) के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।

Share This Article