मोबाइल टावर के स्टोर रूम में रखे सामानों की चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

मोबाइल टावर के स्टोर रूम में रखे सामानों की चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया

रतनपुर। हरीश माड़वा- बिलासपुर जिले के रतनपुर क्षेत्र के अंतर्गत आज 5 जनवरी 2022 को प्रार्थी अखिलेश पटेल बनियापारा रतनपुर निवासी ने रतनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज़ कराया कि उसके घर बारीडीह में लगे रिलायंस मोबाइल टावर के स्टोर रूम में लगे एसी का कंप्रेसर मशीन/ तांबा वायर/ कंप्रेसर स्टैंड, जिसकी कीमत लगभग 20,000 रुपये है, चोरी हो जाने की रिपोर्ट पंजीबद्ध कराया गया.
रतनपुर पुलिस टीम द्वारा पतासाजी करने पर चंद घंटों में ही चोरी के आरोपी को गिरफ़्तार किया गया ,जिसमें से तीन चोरी के आरोपी हैं-
1. आकाश शुक्ला पिता- स्व.हीरालाल शुक्ला, निवासी- करगी रोड कोटा

2. राजेश दास मानिकपुरी निवासी- करगी रोड कोटा

3. अजीत कुमार पोर्ते पिता – कृपाल सिंह पोर्ते,
निवासी- कुआंजती रतनपुर
इन तीनों आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया गया और उनके पास रखे,चोरी का एसी कंप्रेसर मशीन, तांबा वायर, कंप्रेसर स्टैंड जिसकी कीमत ₹20,000 एवं चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर CG-10,EN- 2052 कीमती ₹9000 कुल कीमती ₹29000 जप्त कर, आरोपियों को गिरफ़्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.

Share This Article