सेवानिवृत्त होने पर दी गई पाली थाना में पदस्थ एएसआई पुष्पक सिंह को बिदाई

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

सेवानिवृत्त होने पर दी गई पाली थाना में पदस्थ एएसआई पुष्पक सिंह को बिदाई

कोरबा/पाली ,शशिमोहन कोशला:- पाली थाना में पदस्थ एएसआई पुष्पक सिंह ठाकुर आज सेनानिवृत हुए उनके लिए पाली थाना में सदा समारोह आयोजित कर थाना स्टॉफ ने उन्हें शाल, श्रीफल व पुष्प गुच्छ देकर बिदाई दी, ज्ञात को की पुष्पक सिंह 1989 से अब तक 43 वर्षों तक पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दी और आरक्षक से लेकर एएसआई तक का सफर तय किया,इस पूरे कार्यकाल में बेहतर पुलिसिंग के लिए पहचाने जाने वाले पुष्पक सिंह कभी लाइन अटैच नही हुए। पुष्पक सिंह के सादे बिदाई समारोह ने प्रमुख रूप से थाना प्रभारी आशीष सिंह,एएसआई अश्वनी निरंकारी,प्रधान आरक्षक जवाहर सिंह,नरेंद्र पाटनवार,शैलेन्द्र, तंवर,संजय डिक्सेना,नारायण कश्यप, प्रफुल्ल पंत,राजेश राठौर,प्रेम कंवर,डेविड निराला आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

Share this Article