स्टेट कोविड-19 कंट्रोल सेंटर से रात 10:30 बजे जारी हुए आंकड़ों ने दी खुशखबरी
दीपावली के दिन बिलासपुर में मात्र 3 नए संक्रमित मरीज मिले।
बिलासपुर।दीपावली के दिन स्टेट कॉविड कंट्रोल सेंटर द्वारा रात को 11 बजे नये संक्रमित मरीजों बाबत जारी चार्ट में दिए गए आंकड़े किसी चमत्कार से कम नहीं हैं। आज प्रदेश के अधिकांश जिलों में नए संक्रमित मरीजों की संख्या में एकदम गिरावट आई है। बिलासपुर की ही बात लें तो आज दीपावली के दिन, शनिवार को बिलासपुर जिले में मात्र तीन नए संक्रमित मरीज मिले हैं। नए संक्रमित मरीजों की संख्या में बिलासपुर की तरह ही प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी आज खासी गिरावट कोविड-19 के चार्ट में दर्ज की गई है। इसके मुताबिक आज दुर्ग में 46, रायपुर में 96, राजनांदगांव में 56, जांजगीर चांपा में 86, जबकि गौरेला पेंड्रा मरवाही और मुंगेली जिले में आज एक भी नया संक्रमित मरीज नहीं मिला है। वहीं इस चार्ट के अनुसार आज बिलासपुर में कोराना वायरस से संक्रमित एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।
Editor In Chief