जल जीवन मिशन के लिए ग्रामीणों को दिया गया प्रशिक्षण

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

जल जीवन मिशन के लिए ग्रामीणों को दिया गया प्रशिक्षण

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड मुंगेली के द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामों में संचालित नल जल योजना के संचालन हेतु पंप ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, हेल्पर के कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत पथरिया ब्लॉक
के सात ग्रामों का प्रशिक्षण कार्यक्रम जनपद पंचायत पथरिया के सभागार में आयोजित किया गया। जहां पथरिया ब्लॉक के सी ई ओ नारायण बंजारा बीईओ अतिथि के रूप में शामिल हुए

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड मुंगेली के द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में अमौरा बुरकोनी टिकलपें ,ककेडी, कोकडी, लाउदा, तराई गांव के प्रतिभागी उपस्थित हुए।इस दौरान पथरिया ब्लॉक के एस डी ओ विश्राम टंडन उप अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ब्लॉक लोरमी के आई एस कश्यप के द्वारा जल जीवन मिशन के प्रमुख उद्देश्य एवं अव्यव के बारे में बारीकी से प्रतिभागियों को संबोधित किया गया।

तत्पश्चात मास्टर ट्रेनर ब्रजराज , कुमार, क्रेडा के सब इंजीनियर एस सिंह के द्वारा विस्तारपूर्वक सैद्धांतिक रूप से प्रशिक्षण स्थल में एवं प्रायोगिक रूप से निकट चल रहे जल जीवन मिशन के कार्य स्थल में प्रशिक्षण दिया। प्रतिभागियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इसके पश्चात अंत में
जल जीवन मिशन के डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर देवी प्रसाद चंद्राकर ने आभार प्रस्तुत किया कार्यक्रम के दौरान डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर जल जीवन मिशन के प्रवीण मिश्रा,मोनेटिंग के सुनील राठौर ,टेक्निकल के अमित लहरे ,फाइनेंस धनंजय चंद्राकर ट्रेनिंग एवं केपेसिटी बिल्डिंग, अमित श्रीवास टीम लीडर आदि उपस्थित हुए।

Share this Article

You cannot copy content of this page