बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान,,, CM भूपेश ने जिला कलेक्टरों को दिए निर्देश

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान,,, CM भूपेश ने जिला कलेक्टरों को दिए निर्देश

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो दिनों से लगातार हो रही बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसल को नुकसान हुआ है। इसे देखते हुए आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्टरों को नुकसान के आंकलन के निर्देश दिए हैं।

सीएम ने सभी कलेक्टरों को तत्काल क्षति का आंकलन कर राज्य शासन को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही भारी बारिश से घरों को हुए नुकसान का भी आंकलन करने का कहा हैं। उन्होंने सभी धान ख़रीदी केंद्रो में ड्रेनेज और केप कवर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं।

प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर भी सीएम ने जिलों में कोविड टेस्टिंग बढ़ाई के निर्देश दिए हैं। सीएम ने अपने निर्देश में कहा है कि अस्पतालों में किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जाएं।

Share This Article