सीएम बघेल का बड़ा बयान,,, कहा -अगर कालीचरण इतने साहसी हैं तो करें सरेंडर

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

सीएम बघेल का बड़ा बयान, कहा -अगर कालीचरण इतने साहसी हैं तो करें सरेंडर

धर्म संसद मामला, सीएम भूपेश बघेल, बड़ा बयान, कालीचरण, करें सरेंडर, रायपुर, महात्मा गाँधी केस,

रायपुर। महात्मा गाँधी को अपशब्द कहने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। संत कालीचरण के महात्मा गाँधी को गाली देने के बाद कांग्रेस के शिकायत करने के बाद भी कालीचरण अपने बयानो के पीछे नहीं हटे। इसके विरोध में एक बार फिर कालीचरण ने महात्मा गाँधी के बारे में विवादित बयान दे दिया। जिसके बाद इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, ”इतने ही साहसी हैं तो यहाँ आकर सरेंडर करें। सीएम ने कहा कि कालीचरण को छोड़ने का सवाल ही नहीं उठता, उसने लगातार गांधी को अपशब्द कहा है।

महात्मा गाँधी को कई बार दी गालियां

बता दें कि राजधानी रायपुर में आयोजित धर्म संसद में महंत कालीचरण ने बहुत बार गाँधी को गालियां दी। इसके साथ ही उन्होंने गोडसे की जमकर तारीफ की। जिसके बाद कालीचरण के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने FIR दर्ज कराया है। लेकिन इस कालीचरण की अभी तक गिरफ़्तारी नहीं हुई है।

Share This Article