Chhattisgarh : नक्ससलियों ने पूर्व सरपंच को उतारा मौत के घाट

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

नक्ससलियों ने पूर्व सरपंच को उतारा मौत के घाट

(संवाददाता सिरोज विश्वकर्मा)

बीजापुर । माओवादियों ने बीती रात पूर्व सरपंच को मौत के घाट उतार दिया। मिली जानकारी के मुताबिक उसुर ब्लॉक के कोत्तापल्ली गांव के समीप शव बरामद किया गया. मृतक पूर्व सरपंच रमेश कोरसा तेलगांना मुलगु जिले के वेंकटापुरम तहसील के सुरा वेडू गांव का निवासी था. जिसे नक्सलियों ने तीन दिन पहले ही अगवा कर अपने साथ ले गए थे.

इस वारदात से गांव के लोग सहमे हुए है. आपको बता दें कि नक्सली इलाके में रोजाना वारदात की खबर सामने आती रहती है. नक्सलियों द्वारा पुलिस मुख़बिरी के शक में ग्रामीण और युवाओं की हत्या कर दिए जाते है. वही स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा भटके ग्रामीणों को सही रास्ते में लाने और नक्सलियों को सरेंडर के लिए प्रेरित करने अभियान भी चलाया जा रहा है.

Share This Article