शसहायक शिक्षकों के समर्थन मे बीजापुर के लगभग 700 शिक्षकों ने किया शाला बहिष्कार,,,,,,कैलाश रामटेके बीजापुर जिल सचिव
बीजापुर छ्ग शालेय शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्ववान पर आज बीजापुर जिले के लगभग 700 शिक्षकों ने विगत 11 दिसंबर से आंदोलनरत सहायक शिक्षकों का शाला बहिष्कार कर समर्थन किया है।ज्ञात हो कि सहायक शिक्षक वेतन विसंगति दूर करने की माँग को लेकर 14 दिसंबर से रायपुर राजधानी जाकर अनिश्चित कालीन हड़ताल कर रहे हैं।एक ओर शासन -प्रशासन द्धारा विचार विमर्श कर समस्या का समाधान निकालने के बजाय उन्हे नोटिस दिया जा रहा है।कई बार विभिन्न संगठनों सहित शालेय शिक्षक संघ वेतन विसंगति दूर करने की माँग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया कितुं शासन -प्रशासन द्वारा कोई घ्यान नही दिया गया जिससे आकोशित होकर सहायक शिक्षक आंदोलन कर रहे हैं।जिला मुख्यालय बीजापुर मे जिला सचिव कैलाश रामटेके ,ब्लाक अध्यक्ष विजय चापड़ी,सचिव मनोज कावटी,महामंत्री वसीम खान,अरुण सिंग के नेतृत्व मे शाला बहिष्कार किया गया।विकास खण्ड भैरमगढ़ मे जिलाध्यक्ष प्रहलाद जैन,ब्लाक अध्यक्ष शिव पूनेम ,केदार देशमुख ,पुरुषाोत्तम कोकिला,महेन्द्र काशी के नेतृत्व मे शाला बहिष्कार किया गया।उसूर विकास खण्ड मे जिला उपाध्यक्ष रुद्र प्रताप झाड़ी ,ब्लाक अध्यक्ष तेलम लक्षमैया वा कार्य कारिणी सदस्य तिरुपति दुर्गम वा पूर्ण चंद बेहरा के नेतृत्व मे शाला बहिष्कार किया गया ।विकास खण्ड भोपाल पटनम मे ब्लाक अध्यक्ष करन सिंह,उपाध्यक्ष महादेव चापा, सचिव कैलाश जंनगम ,कोषाघ्यक्ष देवी सिंह कश्यप,राकेश केतारप,नंद कुमार मारकोण्डा वा कोरम रामदास कार्य कारिणी सदस्य संजय चिंतुर वा एट्टी राजन्ना के नेतृत्व मे शाला बहिष्कार किया गया।छ्ग शालेय शिक्षक संघ उम्मीद करता है कि जल्द ही सहायक शिक्षकों की माँगों पर सरकार सहानुभूति पूर्वक विचार करेगी नही तो शालेय शिक्षक संघ भी उनके समर्थन में उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होगा,आगे की रणनीति प्रांतीय पदाधिकारियों के दिशा निर्देश अनुसार तय की जायेगी।
सहायक शिक्षकों के समर्थन मे बीजापुर जिले के लगभग 700 शिक्षकों ने किया शाला बहिष्कार,,,कैलाश रामटेके बीजापुर जिला सचिव

Editor In Chief