जंगली सुअर के अवैध शिकार,,, वन विभाग की बड़ी कार्यवाही,,,, आरोपी को किया गिरफ्तार
जांजगीर-चांपा जिले के सक्ती परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम कटौद, थाना व तह, डभरा, जिला जांजगीर-चांपा अंतर्गत वन्यप्राणी जंगली सुअर के अवैध शिकार प्रकरण में अभियुक्त दिलीप कुमार पिता भागीरथी चंद्रा, चेतन पिता जम्बूलाल बरेठ, गुलेश्वर पिता जम्बूलाल बरेठ एवं शिवप्रसाद पिता मिठूलाल बरेठ समस्त साकिन कटौद, थाना व तह, डभरा, के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए वन अपराध दर्ज किया गया। जांच अधिकारी श्री गोपाल प्रसाद खैरवार, उपवनक्षेत्रपाल द्वारा आगे की कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों के विरूद्ध वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 09, 50 एवं 51 अधिरोपित कर माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट, प्रथम श्रेणी सक्ती के समक्ष पेश करते हुए सक्ती जेल दाखिल किया गया।प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही एवं लेखन कार्य के दौरान श्री जितेन्द्र कुमार कंवर, प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी सक्ती, उडनदस्ता दल जांजगीर-चांपा वनमण्डल, श्री गोपाल प्रसाद खैरवार परिक्षेत्र सहायक सक्ती, श्री यादराम देवांगन परिक्षेत्र लिपिक सक्ती. श्री जीतकुमार खुंटे वनरक्षक, श्री सुभाष कुमार सिदार वनरक्षक श्री रूपेन्द्र सिंह सिदार वनरक्षक, श्री रामचंद्र सुमन वनरक्षक श्री भुवनलाल जायसवाल वनरक्षक श्री सत्यवान यादव वनरक्षक श्री अशोक कुमार सोनी वनरक्षक श्री रवि डहरिया वनरक्षक श्री गोपाल प्रसाद बरेठ वाहन चालक, श्री हरप्रसाद जायसवाल वन चौकीदार, श्री निमेष कुमार राय कम्प्युटर ऑपरेटर एवं कु. पुष्पा सोनी, कार्यालय सहायक मौके पर उपस्थित थी।

Editor In Chief