चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी को सरकंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार..पढ़ें पुरी ख़बर
बिलासपुर की सरकंडा पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जबकि मामले का एक आरोपी पहले से ही जेल में बंद है.. मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप ने बताया कि.. पिछले दिनों राजकिशोर नगर के एक मकान में चोरी हुए थे जिसके बाद प्रार्थी ने सरकंडा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी, मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकंडा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने टीम गठित कर चोरों की पतासाजी शुरू की थी,यह दौरान सरकंडा पुलिस ने एक महिला खरीददार समिति चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की
आरोपी से पूछताछ में पता चला कि.. उनका एक साथी जो इस चोरी में शामिल था वह पहले से ही अन्य मामले में जेल में बंद है आरोपियों के पास से सोने के जेवरात समेत दो लाख रुपए की कीमत का सामान बरामद कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है..