भोपालपट्टनम में पूर्व वनमंत्री गागड़ा के चुनावी मैदान में उतरते ही भाजपा का पलड़ा हुआ भारी

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

विधायक मंडावी ने भी कांग्रेस को जिताने कसी कमर,,,डोर टू डोर प्रचार जारी,,,,,

(संवाददाता सिरोज विश्वकर्मा)

बीजापुर: भोपालपट्टनम नगरपंचायत चुनाव को लेकर भाजपा – कांग्रेस ने कसी कमर कांग्रेस की तरफ से जंहा विधायक विक्रम मंडावी जिला अध्यक्ष लालू राठौड़, प्रदेश सचिव सत्तार अली व नगर के नेता बसन्त टाटी ने मोर्चा संभाल रखा है तो भाजपा में भी पूर्व वनमंत्री महेश गागड़ा एंव जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार अपने कार्यकर्ताओं के साथ लगातार जनसम्पर्क बनाये हुए है।

भाजपा एंव काँग्रेस दोनों पार्टियों ने इस बार नए चेहरों को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा जिसके चलते चुनाव में कांटे की टक्कर नजर आ रही है।पिछले कार्यकाल में भी नगरपंचायत
अध्यक्ष कांग्रेस से थे लेकिन नगर में विकास कार्य ठप्प रहे, नालिया जाम रही तो गलियों में अंधेरा छाए रहा जिसके चलते नगर में कांग्रेस के प्रति रोष व्याप्त है जिसका खामियाजा कांग्रेस प्रत्याशियों को झेलना पड़ सकता है लेकिन कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने भोपालपट्टनम में लगातार जनसम्पर्क कर अपने प्रत्याशियों को जिताने में लगे है। जबकि तीन वार्डो निर्दलीय प्रत्याशी भी उतरे है जो भाजपा – कांग्रेस के गणित को कितना बिगाड़ पाने में सफल हो पाते है ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा

Share This Article