रतनपुर/बेलतरा,कीर्ति सोनी-जनपद पंचायत बिल्हा के ग्राम पंचायत कड़री के प्रत्येक घरों में जा-जाकर अपने कर्तबव्यों का निष्ठा एवं ईमानदारी से पालन करते हुए कोविड -19 वैक्सीनेशन अभियान में सहयोग करने वाली मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को ग्राम सरपंच मिथुन राजेन्द्र वर्मा द्वारा मितानिन दिवस के अवसर पर पुरुस्कृत एवं सम्मानित करते कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांग बुजुर्गों का भी सम्मान श्री फल और शॉल से किया गया,
इस अवसर पर किसानों के लिए पंचायत भवन में नया बोर खनन का सौगात देकर उसमें 5 एचपी मोटर पंप की स्थापना करते बोर में पानी की पर्याप्तता देख किसानों को उनके गेहूं एवं अन्य खरीफ फसलों के लिए मुफ्त में निशुल्क पानी देते कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैस का सिलेंडर भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में ग्राम सेवक कोरी शिक्षक विशेष अधिकारी रामु ,सरपंच मिथुन राजेंद्र वर्मा, उपसरपंच शिव कुमारी मानिकपुरी, पंच रमेली बाई सरस्वती ,बुधवारा ,राकेश कुमार वर्मा, राम खिलावन राज ,सचिव रामकुमार वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे.कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत कडरी के पंचायत भवन में पंचायत प्रतिनिधि किसान व ग्रामीणों में खासा उत्साह एवं उनकी अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली.इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते ग्राम सरपंच मिथुन राजेन्द्र वर्मा ने कहा कि मेरा सपना है कि पंचायती राज ग्रामीण विकास छ.ग. शासन की हर योजना का लाभ ग्राम वासियों को प्राप्त हो उन्होंने आगे कहा कि हमारा प्रयास है कि हमारे ग्राम पंचायत में शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ ग्राम वासियों को बिना किसी कठिनाई के सीधे तौर पर प्राप्त हो हर परिवार का राशन कार्ड जॉब कार्ड सहित विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाओं का लाभ हर हितग्राहियों को मिले साथ ही गांव के लोग हर त्यौहार को पंचायत में मिलकर एक साथ मनाया गया.