छत्तीसगढ़ एड्स कंट्रोल सोसाइटी द्वारा संचालित,,, हाई स्कूल के बच्चो को एचआईवी के कारण और बचाव के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी
1 दिसंबर विर्ल्ड एड्स डे के रूप में सारे विश्व मे मनाया जाता है इस उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ एड्स कंट्रोल सोसाइटी द्वारा संचालित जगमल चौक स्थित एनजीयो सेल्फ हेल्प एंड रिसर्च संस्था द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला दर्रीघाट,महमद के हाई स्कूल के बच्चो को एचआईवी के कारण और बचाव के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते होए एनजीओ की प्रोग्राम मैनेजर श्रीमती अनुराधा मिश्रा ने बताया कि एचआईवी होने के मुख्यता चार ही कारण होते है,संक्रमित सुई के उपयोग से ,संक्रमित खून के चढ़ाने से,संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संबंध बनाने से ,संक्रमित माँ से उसके होने वाले बच्चे को।इस से जोड़े मिथ्य के बारे में आगे बताते होए बताया कि संक्रमित व्यक्ति की साथ खाना खाने साथ रहने,उसको छूने,उस से हाथ या गले लगाने उसका समान का उपयोग करने से नही फैलता।एचआईवी का टेस्ट जिला अस्पताल और सरकारी अस्पताल में स्थित आई.सी टी सी सेन्टर में मुफ्त किया जाता है और संक्रमित व्यक्ति की जानकारी उसकी रिपोर्ट पूरी तरह से गुप्त रखी जाती है।उन्होंने ये भी बताया कि इस बारे में यदि किसी भी तरह सवाल या उत्सुकता हो तो टोल फ्री नंबर 1097 में कॉल कर के दूर कर सकते है साथ मे जागरूकता संबंधित पम्पलेट भी शाला और जन समाज एनजीओ द्वारा बाँटा गया ।इस कार्यक्रम में एनजीओ की कॉउंसलोर भारती रजक,एंथोनी एंड्रू,अजय पाण्डे, लोमेश सिंह, सुमित्रा,जामुन साहू,विशाल सागर,सुनती साहू सहित दोनो शालाओ के प्रिंसिपल ,अध्यापक, अध्यापिका और शाला का स्टाफ उपस्थिति रहा। दारीघाट शासकीय शाला की परकधन अध्यापिका ने एनजीओ इस तरह के कार्यक्रम की खूब सराहना के साथ आभार व्यक्त करते होए कहा इस तरह की जागरूकता अभियान से ही एचआईवी मुक्त भारत ,विश्व का सपना साकार होगा।
Editor In Chief