अवैध धान परिवहन पर सारंगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाह,,, वाहन चालक गिरफ्तार
सारंगढ़:- जिले में कलेक्टर द्वारा विशेष निर्देश दिया गया है किसी भी अवैध धान पर निगरानी की जाए।उचित कार्यवाही करने का आदेश दिया गया ।आज चेकिंग के दौरान वाहन चालक श्री लक्ष्मीनारायण यादव पिता श्री रामरतन यादव मु मल्दा ‘अ’ के द्वारा श्री जगदीश साहू पिता पिताम्बर साहू निवासी मल्दा ‘अ’ सारंगढ़ का धान 145.00 बोरी लगभग माजदा (407) क्रमांक CG-13 L. 6292 में लोड कर श्री अग्रसेन राईस मिल सारंगढ़ को अवैध परिवहन किया जा रहा था जिसे थाना प्रभारी सारंगढ़ द्वारा ” पेट्रोलिंग दौरान उक्त वाहन में लोड धान के जांच किये जाने पर वाहन चालक द्वारा कोई भी वैद्य दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये जाने के कारण वाहन को रोककर थाना सारंगढ़ में खड़ा किया गया है जिसका आवश्यक कार्यवाही हेतु माननीय अनुविभागी अधिकारी राजस्व के द्वारा पत्र जारी कर आदेशित पत्र जारी कर मंडी एक्ट की तहत कार्यवाही हेतु मंडी कार्यालय को सुपुर्द किया गया।
Editor In Chief