Kanan Pendari Zoo: जानिए बिलासपुर में स्थित कानन पेंडारी के बारे में

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

Kanan Pendari Zoo: जानिए बिलासपुर में स्थित कानन पेंडारी के बारे में

बिलासपुर के कानन पेंडारी जूलॉजिकल गार्डन सबसे प्रसिद्ध है। यहाँ आपको कई प्रजाति के जानवर, मछली सांप इत्यादि देखने को मिलेंगे। इन सभी के अलावा यह छोटे बच्चों के लिए झूले भी हैं जो बच्चों को काफी ज्यादा आकर्षित करते हैं।छत्तीसगढ़ के विभिन्न जगह से लोग जब भी बिलासपुर जाते हैं तो कानन पेंडारी घुमने जाने का प्लान सबसे पहले बनाते हैं। यह बिलासपुर शहर के एकदम करीब है इस कारण प्रतिदिन पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है। अगर आप कभी बिलासपुर जाएँ तो एक बार कानन पेंडारी अवश्य जाना चाहिए। आइये अब जानते हैं इस चिड़ियाघर के बारे मेंकानन पेंडारी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर से 10 किलोमीटर दूर मुंगेली रोड पर सकरी के पास स्थित है। इस जूलॉजिकल गार्डन की स्थापन वर्ष 2004 -2005 में किया गया।यह लगभग 114.636 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है। यहाँ विभिन्न प्रजातियों के वन्यजीव है जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं।यहाँ पर्यटकों के लिए अच्छी व्यवस्था है, कई जगहों पर पीने का पानी के लिए वाटर कूलर, बेंच, शौचालय, सफारी कार और बच्चों के खेलने के लिए झूले इत्यादि है।पूरे चिड़ियाघर को पैदल घुमने में लगभग 2 -3 घंटे का समय लग जाता है इसलिए जब भी आयें समय निकल कर आये ताकि आप यहाँ की जानवरों के उछल कूद, खूबसूरत परिंदों को निहार सकें। यहाँ पहुंचना बेहद ही आसान है आप अपने वाहन या टैक्सी, बस के माध्यम से जा सकते हैं।निकटतम बस स्टैंड – बिलासपुर बस स्टैंडनिकटतम रेलवे स्टेशन –उसलापुर स्टेशन, बिलासपुर रेलवे स्टेशननिकटतम हवाई अड्डा – बिलासा देवी केंवट हवाई अड्डा बिलासपुर जब भी हम कभी किसी पर्यटन स्थल जाते हैं तो उस स्थल से सम्बंधित कई सवाल हमारे मन में होते हैं इसलिए हमने कुछ सामान्य सवालों के जवाब नीचे दिए हैं जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।कानन पेंडारी का खुलने का समय क्या है?गर्मी के दिनों में – 8.00 am to 6.00 pm
सर्दी के दिनों में – 9:00 AM to 5:30 PMक्या कानन पेंडारी सोमवार को बंद रहता है?जी हाँ ! हर सोमवार को बंद रहता हैबिलासपुर से कानन पेंडारी की दूरी कितनी है?बिलासपुर से चिड़ियाघर की दूरी लगभग 10 किलोमीटर है।

Share This Article