सतर्कता दिवस पर दिलाया गया शपथ*
जांजगीर-चांपा तारिणी राठौर की खास खबर -नेहरू युवा केंद्र संगठन चांपा (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वधान में एवं राहुल सैनी जिला युवा अधिकारी के मार्गदर्शन से नगर पंचायत डभरा में सतर्कता दिवस मनाया गया इस कार्यक्रम में युवाओं को स्वच्छता का शपथ दिलाया गया तथा नगर में साफ सफाई किया गया । कार्यक्रम संयोजक द्वारा बताया गया कि स्वच्छ भारत कार्यक्रम 31 अक्टूबर तक चलने वाला है जोकि जिले के समस्त ग्रामों में आयोजन किया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्र करना हैं। उपयुक्त कार्यक्रम आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 एवं एस डी ट्यूटोरियल डभरा में संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री विरेंद्र खंडेलवाल( अध्यक्ष यूथ फॉर डभरा एवं पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वंसेवक) , विशिष्ट अतिथि देव कुमारी उपाध्याय( अध्यक्ष सीता स्व सहायता समूह) ,अनिल कुमार चंद्रा (शिक्षक) उपस्थित रहे। साथ ही महिला बाल विकास विभाग से समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्राम के युवाओं की अहम भूमिका रही। देव कुमारी जी ने युवाओं को देश के नवनिर्माण में स्वच्छता से जुड़ी भूमिकाओं के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि स्वच्छता ही एकमात्र हमारी जिम्मेदारी है जो कि हमारे घर से शुरू होती है और पूरे देश में स्वच्छता की छवि के रूप में उजागर होती है , महात्मा गांधी जी ने जिस भारत का सपना देखा था हम उसे तभी पूरा कर सकते हैं जब हम स्वच्छता अपनाएं। कार्यक्रम के दौरान वार्ड क्रमांक 02 के आंगनवाड़ी एवं प्राथमिक स्कूल के आस पास की साफ सफाई किया गया और प्लास्टिक को एकत्र किया गया । कार्यक्रम में मयंक सिंह मरकाम ,झनेश चंद्रा,देव चंद्रा,रमेश आदि उपस्थित रहे।
Editor In Chief