नुनेरा बसीबार मोड़ के पास हुई दर्दनाक हादसा साइकल सवार एक की मौत 🔴 ब्रेकिंग न्यूज़

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

नुनेरा बसीबार मोड़ के पास हुई दर्दनाक हादसा साइकल सवार एक की मौत
पाली से शशिमोहन कोशला के साथ संवाददाता संजय यादव की ख़ास ख़बर

पाली थाना अंतर्गत ग्राम जमनीमुड़ा (बाँधाखार ) निवासी जीवन गोंड 45 जो कि रोज़ की तरह राज़मिस्त्री का कार्य करने दीपका की ओर जा रहा था,
वहीं, दीपका की ओर से तेज़ गति से आ रही पिकअप वाहन का टायर फटने कारण चालक पिकअप की नियंत्रण खो दिया और जीवन को वाहन में घसीटते हुए सड़क के नीचे ले गया जिससे साइकल सवार की मौत हो गई

Share This Article