सड़क पर डाली मिट्टी-मुरूम, बस फंसी तो यात्रियों ने लगाया धक्का…

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

सड़क पर डाली मिट्टी-मुरूम, बस फंसी तो यात्रियों ने लगाया धक्का…

पाली से शशिमोहन कोशला के साथ संजय यादव संवाददाता की खास खबर-पाली से सिल्ली सड़क मार्ग का 55 करोड़ की लागत से नवीनीकरण कराया जा रहा है। 21 किलोमीटर सड़क में से 8 किलोमीटर की सड़क ठेकेदार की लापरवाही से खराब है। बारिश थमने के बाद ठेकेदार ने फिर से मिट्टी और मुरूम डाल दिया। इससे पोड़ी स्कूल के पास सड़क दलदल में तब्दील हो गई है। सोमवार को बिलासपुर से पोड़ी होते हुए कोरबा के बीच चलने वाली यात्री बस कीचड़ में

फंस गई। यात्रियों ने काफी मशक्कत के बाद धक्का देकर बस को बाहर निकाला। लोगों ने बताया कि सड़क इतनी खराब है कि साइकिल भी चलना मुश्किल हो गया है। नानपुलाली के पास रपटा बहने के बाद सुधार नहीं कराया गया है, जिसकी वजह से लोगों को लाफा की ओर से 14 किलोमीटर घूमकर पाली आना पड़ रहा है। बारिश के समय इस मार्ग पर कई बार आवाजाही बंद हो गई थी।

Share This Article