पाली से शशिमोहन कोशला के साथ संजय यादव की ख़ास ख़बर-सरपंच- सचिव ने आपदा को अवसर में बदला
कोरेनटाइन सेंटर व सेनिटाइजर, मास्क के नाम पर मूलभूत एवं चौदहवें वित्त मद से निकाल ली साढ़े तीन लाख से अधिक की राशि, ग्रामीणों ने जाहिर की भ्रष्ट्राचार की आशंका, उचित जांच की अपेक्षा
बीते कोरोना आपदा काल को अवसर में बदल सरपंच- सचिव ने मिलकर कोरोना त्योहार मनाते हुए मूलभूत एवं चौदहवें वित्त मद की राशि का मनमाने ढंग से क्वारन्टीन सेंटर में प्रवासी मजदूरों हेतु राशन एवं अन्य सामाग्री सहित मजदूरों व ग्रामीणों को सेनिटाइजर, मास्क वितरण के नाम पर बेहिसाब आहरण कर शासन को बिल प्रस्तुत किया है। जिस मामले को लेकर यहां के ग्रामीणों द्वारा सरपंच- सचिव पर भ्रष्ट्राचार किये जाने की आशंका जाहिर करते हुए संबंधित अधिकारियों से उचित जांच का अपेक्षा किया गया है।
पाली जनपद पंचायत अंतर्गत बीहड़ पहाड़ी एवं दूरस्थ वनांचल ग्राम पंचायत सपलवा को गत कोरोना आपदा काल के दौरान शासन द्वारा मूलभूत व चौदहवें वित्त मद में लाखों की राशि जारी किया गया, लेकिन इस राशि का सरपंच खुशबू सिंह एवं सचिव शिवराम निषाद ने मिलकर प्रवासी मजदूरों के लिए बनाई गई क्वारन्टीन सेंटर हेतु राशन एवं अन्य सामाग्री खरीदी सहित सेनिटाइजर, मास्क वितरण के नाम पर बिना किसी मापदंड के बेहिसाब राशि खर्च बताकर संबंधित विभाग को बिल प्रस्तुत करते हुए शासन के आंख में धूल झोंकने का काम किया है।