राज्य स्तरीय स्पर्धा कांकेर में बिलासपुर संभाग बना विजेता
जांजगीर-चांपा, तारिणी राठौर-कोरबा जांजगीर सीमा क्षेत्र में बसा हुआ ग्राम पंचायत सुखरीकला से कु मेघा यादव पिता अजय यादव कक्षा 12वी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुखरीकला विकासखंड करतला जिला कोरबा के कबड्डी बालिका 19 वर्ष प्रतिभागी ने 21वी राज्य स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता वर्ष 2021-22 कांकेर में बिलासपुर संभाग की टीम प्रतियोगिता में विजेता रहें ।
मेघा यादव ने बताया कि दिनांक 27सितंबर को ट्रेन से21वी राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता कांकेर के लिए रवाना हुए ।जिसमें प्रथम मैच बिलासपुर विरुद्ध दुर्ग के साथ हुआ जिसमें बिलासपुर संभाग विजयी रहा। दूसरा मैच बिलासपुर विरुद्ध रायपुर के साथ हुआ जिससे पुनः बिलासपुर संभाग विजयी रहा। सेमी फाइनल मैच बिलासपुर विरुद्ध बस्तर के साथ हुआ जिसमें बिलासपुर विजयी रहा ।एवं कबड्डी बालिका प्रतियोगिता का फाइनल मैच बिलासपुर विरुद्ध सरगुजा के साथ हुए जिसमें बिलासपुर संभाग विजेता रहा। इस कबड्डी बालिका टीम में मेघा यादव ,विद्या जिप्सी, किरण पात्रे, डिम्पल गढेवाल, रिंकी माथुर, करीना ,आशा ,दीप्ति कुर्रे, कैलासिया ,प्रीति यादव, कविता नेताम, आदि पूरी कबड्डी टीम का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा जिसके कारण हमारी टीम विजेता बनी। आज कांकेर से विजयी होकर लौटने पर सरपंच ग्राम पंचायत सुखरीकला श्रीमती गुड़िया खेलन राम नागरची ,समस्त पंचायत प्रतिनिधि गण व गांधी ग्राम विकास युवा मण्डल द्वारा ग्राम के प्रवेश द्वार के पास मड़वारानी मंदिर मे मेघा यादव एवं इनके शिक्षक सनत कालेलकर( खेलशिक्षक) को फूल माला एवं नारियल से स्वागत तथा तिलक लगाकर भव्य रैली डीजे के साथ के सुखरीकला विद्यालय लाया गया।
तथा ग्राम पंचायत सुखरी कला के सरपंच महोदय श्रीमती गुड़िया खेलनराम नागरची व गांधी ग्राम विकास युवा मण्डल के अध्यक्ष ने कहा आने वाले 26 जनवरी को समारोह मे हमारे गांव के नाम को गौरवान्वित करने वाली मेघा यादव को सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य बीएल चौधरी ,समय सिंह मरकाम सरपंच सुखरी खुर्द, नर्मदा प्रसाद देवांगन बीडीसी, रामायण साहू, तीरथ राम तांबरे, मंगलू यादव ,अमर बहादुर साहू, लच्छीराम,नागरची, वरिष्ठ व्याख्याता डीसी बंजारे, कृष्णा सिंह कंवर, आरके राठौर, गिरजा शंकर श्रीवास ,अनीता साहू, ग्रामवासी, ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि, शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राओ ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस उपलब्धि से विद्यालय एवं ग्राम वासियों में भारी उत्साह का माहौल है।