सागौन लकड़ी से बनी दरवाजा अवैध रूप से तस्करी करने वाला युवक को तखतपुर पुलिस ने पकड़ा_

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

सागौन लकड़ी से बनी दरवाजा अवैध रूप से तस्करी करने वाला युवक को तखतपुर पुलिस ने पकड़ा

बिलासपुर:एसडीओपी आशीष अरोरा व तखतपुर थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में उनके टीम ने ग्राम बीजा के पास टाटा सूमो सी सीजी 4 एक1592 को घेराबंदी कर सागौन लकड़ी 4 नग दरवाजा फ्रेम, 3 नग डोर दरवाजा, 1 नग सिंगल डोर दरवाजा परिवहन आरोपी गोलू खांडे निवासी सोनबंधा को पकड़ लिया है। इस कारवाही में आरक्षक तरुण केसरवानी, आकाश निषाद सहित थाना स्टाफ रहे।_

Share This Article