शुक्रवार की घटना से भड़का एसपी का पारा,,, पहुंचे तारबहार थाना,,, कहा गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं..

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

शुक्रवार की घटना से भड़का एसपी का पारा,,, पहुंचे तारबहार थाना,,,कहा गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं..

बिलासपुर – बीती रात पुरानी रंजिश के चलते दो गुट के पास आपस मे भिड़ गये थे, उसके बाद दोनों पक्ष थाना तारबाहर के पास खूब हंगामा किया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक झा शनिवार की शाम तारबाहर थाना पहुंचे, यहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि थाना घेराव और हंगामा बर्दास्त नही किया जाएगा। जो भी आरोपी हो उन पर तत्काल कार्यवाही की जाए।गौरतलब है कि सीएमडी के छात्र आकाश यादव और इजहार के बीच विवाद इतना बढ़ा की मामला तारबाहर थाने जा पहुँचा था। मीडिया से चर्चा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थाना घेराव करने वाले लोगो की जांच की जा रही है, साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर किसी भी युवक के खिलाफ पूर्व में कोई अपराध दर्ज हुआ होगा तो सीधे गुंडा एक्ट की कार्यवाही की जाएगी।

Share This Article