राष्ट्रीय पिछड़ावर्ग आयोग के अध्यक्ष माननीय भगवान लाल सहानी जी ने छत्तीसगढ़ पिछड़ावर्ग के सभी समाज प्रमुखों का लिया बैठक

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

राष्ट्रीय पिछड़ावर्ग आयोग के अध्यक्ष माननीय भगवान लाल सहानी जी ने छत्तीसगढ़ पिछड़ावर्ग के सभी समाज प्रमुखों का लिया बैठक

राष्ट्रीय पिछड़ावर्ग आयोग के अध्यक्ष माननीय भगवान लाल सहानी जी ने छत्तीसगढ़ पिछड़ावर्ग के सभी समाज प्रमुखों का लिया बैठक में अध्यक्ष महोदय ने आयोग के गठन के बारे में विस्तार से जानकारी दी और पिछड़ावर्ग के समस्याओ के बारे में सभी समाज प्रमुखों से सुझाव मांगे जिससे सभी समस्याओं का निदान हो सके जिसमे निम्नांकित सुझाव सामने आए
1-: राष्ट्रीय जनगरणा में ओबीसी का एक अलग से कलम होना चाहिए
2-: ओबीसी के ऊपर लगाए गए क्रीमीलेयर पूर्ण रूप से समाप्त होना चाहिए
3-: जनसंख्या के आधार पर आरक्षण मिलना चाहिए
4-: शासकीय संस्थानों का निजीकरण को तत्काल रोक लगाना चाहिए
5-: निजी संस्थानों में भी आरक्षण लागू होना चाहिए
इस प्रकार कई अहम मुद्दों पर चर्चा कर सुझाव दिए गए इसी बीच छत्तीसगढ़ युवा ओबीसी महासभा के प्रदेश प्रभारी मनोहर देवांगन ने अन्य पिछड़ावर्ग , ओबीसी संगठन के आंतरिक संरचना पर सवाल उठाते हुए कहा कि हमे एक ऐतिहासिक और विजयी लड़ाई लड़नी होगी जिसके लिए अन्य पिछड़ावर्ग, ओबीसी के सभी समाज को एक जुट होकर एक साथ लड़ना हो गया और बिखरे हुए संगठन को समेटकर जोड़ना होगा कहा जिसे अधिकांश लोगों ने स्वीकारा इस बैठक में राष्ट्रीय पी सी सौरभ यादव जी, छत्तीसगढ़ अन्य पिछडावर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू जी,सदस्य महेश चंद्रवंशी जी, सर्व समाज अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी जी, सचिव ओमप्रकाश वर्मा जी, संरक्षक विष्णु बघेल जी, छत्तीसगढ़ ओबीसी महासभा प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम साहू जी, युवा अध्यक्ष चन्द्रजीत (चंदू) देवांगन जी, प्रदेश युवा प्रभारी मनोहर देवांगन, उपाध्यक्ष किरण देवांगन, डिगेस्वर सेन, राजेश नायक, धोबी, कुम्हार,कुर्मी, तेली, मरार, भोई, कोष्टा, गड्डियां, निषाद, नाई, इत्यादि लगभग 40 समाज और 120 समाज प्रमुखगण उपस्थित हुए थे

Share this Article

You cannot copy content of this page