महिलाओं को लेकर मोर मायका कार्यक्रम का आयोजन
छत्तीसगढ़, समर्थ जन कल्याण समिति द्वारा,मोर मायका के तहत कार्यक्रम का आयोजन जगदलपुर ग्राम जाटम में सम्पन्न हुआ, आयोजन में गरीब निर्धन महिलाएं और जिनका मायका खत्म हो चुका है उनके लिए तीजा पर्व का आयोजन किया गया आयोजन का मुख्य उद्देश्य उनको मायके का सुख देना चाहती थी इसके लिए सांस्कृतिक विभाग के सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया इस अवसर पर महिलाओं को साड़ी वितरण किया गया एव भंडारा का भी आयोजन किया गया।
इस पुनीत कार्य में मुख्य अतिथि सांसद राज्यसभा फूलोदेवी नेताम विशिष्ट अतिथि जनपद अध्यक्ष अनिता नेताम उपाध्यक्ष सुब्रतो सुलतान बागड़ी सहदेव नाग बसंती हरिराम मंडावी जुग्धर नाग नीता ठाकुर ;जगगन्नाथ नतंजी अमन बैस एवम सभी ग्राम पंचों गणमान्य का आभार समति की अध्यक्ष जया द्विवेदी द्वारा दिया गया।समर्थ जन कल्याण समिति छत्तीसगढ़, और लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे
Editor In Chief