एक हजार छः लोगों ने लिया निशुल्क आयुष्मान शिविर का लाभ
(संवाददाता कमल दुसेजा)
बिलासपुर | भारतीय सिंधु सभा ने पूज्य पंचायत सिंधी कॉलोनी के सदस्यों के सहयोग से चार । स्थान पर निशुल्क आयुष्मान कार्ड शिविर का म आयोजन किया। शुरुआत सेंट्रल पंचायत के नएअध्यक्ष पीएन बजाज ने भगवान श्री झूलेलाल के फोटो पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया। शिविर में सिंधी कॉलोनी, जूना बिलासपुर, हेमू नगर और , सरकंडा में वार्ड पंचायतों के सामाजिक भवनों व में लगाए गए। इस दौरान सुबह 10 से 5 बजे तक चारो शिविर में कुल एक हजार छः लोगों का निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया गया। इस अवसर पर धनराज आहूजा, हरीश भागवानी, प्रकाश ग्वालानी, अर्जुन तिर्थान, देवीदास वाधवानी, डीडी आहूजा, बंशीलाल पंजवानी, विनीता भावनानी, हरीश बागवानी और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे उपस्थित रहे।
र
Editor In Chief