वक्त है पछतावे का ,,,गली के गड्ढों तक को पाटने में फेल है निगम,,,,, अमर,,,,
बिलासपुर: आज भारतीय जनता पार्टी दक्षिण मंडल द्वारा अमर अग्रवाल के मार्गदर्शन में वार्ड स्तरीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम वार्ड नंबर 15 रानी लक्ष्मी बाई वार्ड,( पुराना) तैयबा चौक मगरपारा में आयोजित किया गया, अमर अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार और उनके प्रतिनिधियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस झूठे घोषणा पत्र के आधार पर सत्ता पायी है और आम जनता से जुड़ी हुई समस्याओं एवं परेशानियों के लिए जनप्रतिनिधियों के पास समय और फंड दोनों नहीं है.केवल सरकारी तंत्र में बंदरबांट चल रहा हैं, शहर में चारो तरफ अशांति का वातावरण बना हुआ है और लोग भू-माफियाओं से डरकर अपनी-अपनी जमीन को बचाने में लगे हुए हैं और जहां तक सवाल है वार्ड की मूलभूत समस्याओं का तो ये जो जनप्रतिनिधि हैं, वो गड्ढों तक को भर नहीं पा रहे है और 15 साल के सूखे के बाद सत्ता हासिल किए हैं तो सिर्फ अपनी और अपने आकाओं की झोली भर रहे हैं .
पुर्व मंत्री अमर ने कहा कि जनता से जुड़ी समस्याओं में बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं जबकि वार्ड में नाली, रोड, पानी, बिजली एवं छोटी-छोटी समस्याओं के लिए वार्ड की जनता बहुत त्रस्त और परेशान हो रही हैं और स्वयं इस बात को महसूस कर रही है कि “वक्त है पछतावे का” ! इन सारे विषयों को लेकर भाजपा ने वार्ड स्तरीय हल्ला बोल किया, जिसमें पूर्व महापौर उमाशंकर जायसवाल, जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के मुर्तजा वनक, युसुफ रजा बरकाती, मंडल के प्रभारी मनीष अग्रवाल, मंडल के अध्यक्ष जुगल अग्रवाल, मंडल प्रतिनिधि धीरेंद्र केसरवानी, वार्ड के प्रभारी; पूर्व नेता प्रतिपक्ष; वार्ड पूर्व पार्षद महेश चंद्रिकापुरे, प्रभारी मनोज कश्यप, उपाध्यक्ष केदार खत्री ,महामंत्री नारायण गोस्वामी, अमित तिवारी, मोनू रजक, जितेंद्र अंचल ने भी अपनी बात रखी.वहीं, मंडल पदाधिकारियों में वसीम खान ,राजेश बंजारे, रिंकू मित्रा, मनीष गुप्ता,विकाश एंथोनी, अभिषेक राज, सिकंदर खान, किशोर यादव , वीरेंद्र यादव,सुनील प्रजापति,जवाहर बंधेकर,विशाल कश्यप, वार्ड प्रभारी शिव पटेल, साहिल कश्यप, मनोज सोनी, महिला मोर्चा से मीना गोस्वामी आदि उपस्थित थे.
बड़ी संख्या में वार्ड की जनता और वार्डवासी भी इस धरने में शामिल हुए और कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों को उनकी निष्क्रियता को लेकर विरोध जताया
Editor In Chief