माता परमेश्वरी खेवा चित सेवा जलभराव का कार्यक्रम 31 अगस्त को मुंगेली में
(संवाददाता जगदीश देवांगन )
मुंगेली में 30 अगस्त 2021।। देवांगन समाज की कुलदेवी माता परमेश्वरी की सेवा खेवा चिंत का कार्यक्रम बालानी चौक (माता परमेश्वरी चौक) में हो रही है। सेवा कार्यक्रम के चौथा दिन 31 अगस्त दिन मंगलवार की सुबह 10 बजे देवांगन मोहल्ले से निकलकर नया बस स्टैंड के पीछे तालाब में जल भरण के लिए निकलेगी । परिवार के मुखिया डोमन देवांगन ने बताया कि माता सेवा खेवा के कार्य 28 अगस्त से प्रारंभ हुआ है और यहां कार्यक्रम 02 सितंबर तक चलेगी। माता सेवा खेवा कार्यक्रम के प्रथम दिन 28 अगस्त को बैठकी चना मुर्रा देवघरा प्रवेश, दूसरा व तीसरा दिन 29 व 30 अगस्त को बैठकी माता सेवा तथा चौथा दिन 31 अगस्त को जलभरण का कार्यक्रम होगा। तत्पश्चात कार्यक्रम के पांचवा दिन 01 सितंबर दिन बुधवार को प्रसाद ग्रहण और 06 दिन गुरुवार को छिप्पन ग्रहण का कार्यक्रम रखा गया है । माता सेवा खेवा (चिंत) को देखने के लिए दूर-दूर से समाज के लोग आते है और माता परमेश्वरी की दर्शन कर आशीर्वाद लेते है। माता सेवा खेवा के कार्यक्रम को कोमल देवांगन यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी देखा जा सकता है।