नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर मेंन्ड्रा में संपन्न
बिलासपुर:-भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़,दिल्ली क्राईम एवं भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा, लायन्स क्लब कौपिटल, इंडिया लाइव
टीवी के संयुक्त प्रयास से ग्राम पंचायत मेंन्ड्रा में नि: शुक्ला स्वास्थ्य शिविर संपन्न हुआ। प्राणदायिनी बहु उद्देशीय चिकित्सा संस्थान दीनबंधु हेल्लप फाउंडेशन ,होम्योपैथी, एक्यूप्रेशर, शरीर संरचना विज्ञान सहित आंख, दांत ,चर्म एवं उदर रोगों के डॉक्टरों द्वारा परीक्षण परामर्श एवं निदान किया गया। मरीजों को उपलब्ध दवाएं निशुल्क उपलब्ध करायी गयी,सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ इस चिकित्सा परीक्षण शिविर में पीड़ित ग्रामीणों ने डॉक्टर द्वारा किए गए उपचारों को सहजता से स्वीकार कर अपनी परेशानियों को उनके सामने रखा ।इस शिविर में उपस्थित डॉक्टरों द्वारा शिविर की आवश्यकताओं को रेखांकित किया गया ग्राम में निःशुल्क स्वास्थ शिविर में लायंस क्लब बिलासपुर केपिटल, दिल्ली क्राइम प्रेस, राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ छ,ग,एवँम दीनबंधु फाउंडेसन थे। प्रोग्राम डायरेक्टर अजय सिंह बिसेन एवँम लायन निशेष वर्मा व
निम्न लिखित डॉक्टर का सहयोग प्राप्त हुआ :-
लायन डॉ के के श्रीवास्तव, लायन डॉ लव श्रीवास्तव, लायन डॉ अनीता श्रीवास्तव, लायन डॉ उत्कर्ष देशमुख, लायन डॉ आर के यादव, लायन डॉ मनोज चंद्राकर, लायन नरेंद्र साहू, लायन डॉ वैभव चौधरी।
दिल्ली क्राइम प्रेस के निम्नलिखित सदस्यों का सहयोग रहा :- अजय सिंह बिसेन, निशेष वर्मा, साधराम सूर्यवंशी, रमेश गुप्ता, अरविंद वर्मा, विद्युत मंडल, नीलिमा फ्रांशिस, रवि सिंह राजपूत, योग्य कौशिक, अहमद भाई इत्यादि
Editor In Chief