प्लाईवुड की दुकान में लगी आग, देखते ही देखते लाखों का माल जलकर खाक, दमकल ने मुश्किल से आग पर पाया काबू
संवाददाता कमल दुसेजा
बिलासपुर पुराना हाई कोर्ट रोड पर दैनिक भास्कर कार्यालय के बगल में स्थित एक दुकान में आश्चर्यजनक रूप से आग लग गई। यहां विद्या नगर निवासी गिरीश जेसवानी की सरस्वती ट्रेडिंग एजेंसी नाम से प्लाईवुड, सनमाइका की दुकान है। सुबह करीब 8:00 बजे उनके कर्मचारी रोज की तरह दुकान पहुंचे थे, जिस वक्त दुकान बंद थी। कर्मचारी नाश्ता करने चले गए और जब वे आधे- पौने घंटे बाद लौटे तो उन्होंने दुकान के भीतर से धुआं उठते देखा। तुरंत इसकी सूचना मालिक को दी गई, जिनके द्वारा दमकल को सूचित किया गया
।करीब 15-20 मिनट बाद यहां दमकल पहुंची जिन्होंने मशक्कत से आग बुझा लिया। बताया जा रहा है कि दुकान के ठीक सामने बिजली का खंभा है, जहां से शॉर्ट सर्किट की शुरुआत हुई और चिंगारी दुकान तक पहुंच गई, जिससे कि आग लगी। हालांकि अब तक पूरी तरह से निश्चित होकर यह नहीं कहा जा सकता कि आग लगने की क्या वजह है, इसकी जांच जारी है। वही बताया जा रहा है कि इस आगजनी से गिरीश जेसवानी को 5 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। इस आगजनी में कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है।