जम्मू-कश्मीर में जिले के 40 बंधक श्रमिक मुक्त तथा गृह ग्राम पहुंचने पर जन साहस टीम द्वारा सभी मजदूरों को सूखा राशन उपलब्ध कराया गया
संवाददाता,तरणी राठौर जांजगीर-चांपा
जांजगीर-चांपा कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला के निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में बंधक बनाए गए 40 मजदूरों को सूचना मिलने के 3 घंटे के भीतर मुक्त कराया गया।
जिले के गांव ठठारी के रहने वाले मजदूरों ने दिनांक 4 अगस्त 2021 को साहस मजदूर हेल्पलाइन पर कॉल कर अपनी परेशानी बताई गई, कि वह श्रीनगर जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के गांव निपोरा में शौकत हुसैन इट्टे भट्टे पर पिछले 3 महीने से जबरदस्ती काम करवाया जा रहा था और ना उनको घर आने दिया जा रहा था जांजगीर-चांपा टीम ने फंसे हुए मजदूरों के परिवार से मिलकर पूरे मामले को समझा और श्रीनगर जम्मू कश्मीर में फंसे मजदूरों से फोन पर बात कर उनका सपोर्ट हासिल किया उसके बाद परिवार ने जांजगीर चांपा जिले के कलेक्टर सर को मामले की सूचना दी गई जांजगीर चांपा कलेक्टर ने सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए ,श्रीनगर जम्मू में फंसे मजदूरों को छुड़वाने के लिए संबंधित डिस्ट्रिक्ट के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट बात कर घटनास्थल पर लेबर डिपार्टमेंट को भेजकर दिनांक 7 अगस्त 2021 को आनंद नाग नीपोरा में रहने वाले शौकत हुसैन के ईट भट्टे से 41 मजदूरों रेस्क्यू कर मुक्त करवाया गया जिसमें 15 महिला,17 पुरूष,9 बच्चे। सभी मजदूरों को लेबर ऑफिसर के द्वारा कश्मीर से जम्मु तक छोड़ा गया और 15 हजार पैसे दिया गया ।
लेकिन मजदूरों से हम लगातार बातचीत करते रहे , जिसमे मजदूरों द्वारा अपनी समस्या बताया गया 15 हजार रु में 41 लोग जम्मू से छत्तीसगढ़ नही आ सकते, न ही हमारे पास खाना खाने का पैसे है। जन साहस टीम द्वारा सभी परिस्थिति को देखते हुए दिल्ली से एक टीम गठन किया गया और सभी मजदूरों को जम्मु से दिल्ली आने बोला गया क्योंकि वहाँ से मजदूरों के लिए कोई टिकट नही हो पा रहा था जन साहस टीम के द्वारा टिकट बुक कराया गया और दिल्ली टीम द्वारा सभी मजदूरों के लिए खाने का व्यवथा सबसे पहले करया गया , और सभी मजदूरों को सही से ट्रेन में छत्तीसगढ़ के लिए रवाना किया गया
मुक्त मजदूर अपने गृह जिले में पहुंचने के बाद दिनांक 13/08/2021 जन साहस टीम डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के साथ मिलकर उनके बयान और जो अपराधी है, उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया , तथा लेबर ऑफिस में सभी मजदूरों को जन साहस द्वारा 1 माह का सूखा राशन वितरण किया गया
Editor In Chief