पारिवारिक विवाद पर पत्नी को जिंदा जलाया, आरोपी पति गिरफ्तार

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read
Advertisement

बिलासपुर. तखतपुर थाना क्षेत्र के लिदरी निवासी एक पति ने पारिवारिक विवाद के चलते माह भर पूर्व अपनी पत्नी के साथ मारपीट करते हुए उसे जिंदा जला दिया था। घायल पत्नी को उपचार के लिए बिलासपुर के बर्न एंड ट्रामा सेंटर में दाखिल कराया गया था। उपचार के दौरान पत्नी की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में पति को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार तखतपुर लिदरी निवासी राकेश महादेवा पिता रेशम महादेवा (31) आदतन शराबी है। 9 सितम्बर की रात पत्नी सत्यवती महादेवा के साथ विवाद हो गया। पति पत्नी के बीच हुआ विवाद इतना बढ़ा की पति राकेश महादेवा ने पत्नी सत्यवती पर मिट्टी तेल डाल कर आग लगा फरार हो गया। आग झुलसी सत्यवती को परिजनों ने गंभीर अवस्था में बिलासपुर के बर्न एंड ट्रामा सेंटर में उपचार के लिए दाखिल कराया था।
उपचार के दौरान के दौरान सत्यवती महादेवा ने 17 सितम्बर को दम तोड़ दिया। उपाचर के दौरान हुई मौत के बाद तखतपुर पुलिस ने फरार पति राकेश महादेवा पर आईपीसी की धारा 294, 323, 307 व 302 का अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली की आरोपी अपने घर लिदरी के आसपास देखा गया है। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपी पति राकेश महादेवा को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड में जेल दाखिल कराया है।

Share This Article