स्कूल खुल गये 2अगस्त से केवल कागजो और मिडिया में निजि स्कूलों के लिए
रजनीश दुबे:-बिलासपुर:-स्कूल खुल गये. 2 अगस्त से केवल कागजो और मिडिया में निजि स्कूलों के लिए गरीब पवंचित सरकारी स्कूल में पढने बालों की सुध लेने वाला कोई नहीं है.
ये है जूनाविलासपुर का सबसे पुराना बालिकाओं का स्कूल नागोराव शेषस्कूल जो कभी मुख्य मार्ग पर स्थित था प्रतिष्ठित था. इसी भवन के उपर बना है: स्ब गेंदलाल साव माध्यमिक शाला जूना बिलासपुर आज भी एक विकसित कस्बा ही लगता है. यहां निवासरत सैकड़ों बच्चों की शिक्षा का यह एक महत्वपूर्ण केन्द्र है कोरोना काल के कारण प्रभावित शिक्षा का यह दूसरा सत्र भी निरंक ही हो जायेगा. कहने को इस स्कूल में भी आनलाईन पढ़ाई होती है. लेकिन न तो बच्चों के पास पर्याप्त संख्या मेंमोबाइल है और न ही स्कूल मे नेटवर्क आता है। जुनाबिलासपुर में रहने वाले प्रबुद्ध जन हो या शहर में रहने वाले चिंतक सभी अपनी चिंता में व्यस्त है स्कूल प्राचार्य ने बताया पालकों में वायरस के कारण भय व्याप्त हैं
वार्ड पार्षद श्रीमति उत्तरा प्रियंका यादव ने अपनी चिंता व्यक्त कीऔर किये गये प्रयासों की जानकारी दी
समृद्ध बिलासपुर के पारा मोहल्ला और गलीगली में स्कूल हैं, दान दाताओं ने एकड़ों में भूमी दान की है स्कूली
शिक्षा के विस्तार के लिए लेकिन वर्तमान में हम
पढे लिखे जिम्मेदार नागरिक कर्तव्य से मूह मोड़ कर बैठे हैं ,