देवरीखुर्द पंचायत में नाली निर्माण में भारी अनियमितता,, ग्रामीणों में नाराजगी

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

देवरीखुर्द पंचायत में नाली निर्माण में भारी अनियमितता ,,,ग्रामीणों में नाराजगी
राकेश खरे,।बिलासपुर:- जिले के तखतपुर । ग्राम पंचायत देवरीखुर्द में मनरेगा के तहत गांव के गली में नाली बनाया गया ,जिसमें भारी अनियमितता किया गया है । जिससे ग्राम के मनीष कौशिक ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी से लिखित शिकायत करते हुए तत्काल कार्रवाई मांग की हैं।तखतपुर जनपद पंचायत अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत देवरीखुर्द में नरोत्तम दास के घर से सुखीराम के घर तक मनरेगा के तहत नाली निर्माण कराया गया है जिसमें मटेरियल का उपयोग भारी घटिया और निम्न स्तर का किया गया है।

इसमे उक्त नाली कभी भी भसक सकती है । ग्राम के मनीष कौशिक ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी तखतपुर को लिखित शिकायत करते हुए उक्त नाली निर्माण कार्य में भर्राशाही करने वालों के खिलाफ जांच कर उचित कार्रवाई किये जाने की मांग की हैं।

Share This Article