नीलेश मसीह, बिलासपुर-सिम्स के अध्ययन रत छात्र छात्राओं ने रक्तदान कर मनाया “फ्रेंडशिप डे
कोविड 19 ” के फलस्वरूप ब्लड बैंक में ब्लड की कमी की पूर्ति हेतु सिम्स में अध्ययनरत 19 वें बैच के छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया।छात्र-छात्राओं को जब यह मालूम हुआ कि सिम्स ब्लड बैंक में ब्लड की कमी है, उन्होंने फ्रेंडशिप-डे को विशेष बनाने हेतु रक्तदान का संकल्प लिया। संकल्प पूर्ति हेतु कुल 86 रक्तदाताओं ने रक्तदान का प्रण लिया।कोविड- 19 के दिशा-निर्देश का पालन कर आज 1 अगस्त को 38 यूनिट रक्तदान हुआ।पुनः शेष बचे हुए रक्तदाता 2 अगस्त को रक्तदान करेंगे।इस रक्तदान शिविर को छात्रा सृष्टि कलवानी के परिजनों ने रायपुर से पहुंचकर बहुत ख़ास बनाया, पूरे परिवार ने भी रक्तदान कर समस्त रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।
गौरतलब है कि सिम्स ब्लड बैंक, कोरोना वार्ड से अलग है।ब्लड बैंक परिसर में ही इन छात्र-छात्राओं ने एकत्रित होकर कार्यक्रम आयोजित किया।
इस रक्तदान में मुख्य रुप से लवनीष कुमार,सुमुख छारी,सौरव जांगिड़, सिद्धार्थ अग्रवाल,क्षितिज चन्द्रा,स्वर्णदीप सिंह,सुरभि,कल्याणी,मान्या,हिमांशु मिश्रा, टीना, करीना,वैभव जोशी,अमतुल्ला,आदित्य प्रताप,कवल जीत प्रमुख थे.