अवैध शराब तस्करी करते 2प्रकरण मे 3आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे
130 पाव देसी शराब सहित 2 मोटरसाइकिल जप्त
अजय दि्वेदी:-बिलासपुर जिले के हिर्री थाना क्षेत्र मेंअवैध शराब परिवहन की मुखबिर से सुचना प्राप्त होने पर हिर्री पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रोहित झा एवं अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सृष्टि चंद्राकर को अवगत कराया गया दिए गए निर्देश पर टीम बना कार्यवाही हेतु बिल्हा मोड़ के पास घेराबंदी कर मोटरसाइकिल क्रमांक CG10AT7097मे 2 व्यक्ति जो की बोरी मे सामान रखे हुए थे उन्हें रोक कर पूछताछ किया गया संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर बोरी की तलाशी लेने पर बोरी मे 70 पाव देशी शराब 12600 bulk liter कीमती 5600/-मिला दस्तावेज मांग करने पर नहीं होना बताये तब गवाहो के समक्ष मोटरसाइकिल सहित जप्ती कार्यवाही करते। हुए दोनों आरोपी 1, अर्जुन कुमार मिरी पिता शिवकुमार मिरी उम्र30 वर्ष साकिन डिघोरा 2, सतिराम उर्फ़ सोनू पिता मोहित राम कोशले उम्र 30 वर्ष साकिन डिघोरा थाना हिर्री जिला बिलासपुर को गिरफ्तार किया गया।
एक अन्य आरोपी मोटरसाइकिल क्रमांक CG10AX4195 मे प्लास्टिक झोला रखे आता दिखा जिसे रोक कर पूछताछ करने पर संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर तलाशी ली गयी जिसमे उक्त प्लास्टिक झोले मे 40 पाव देशी शराब एवं इन कर पहने हुए शर्ट पेंट मे 20 पाव देशी शराब कुल 60 पाव 10800 balk Liter कीमती 4800/-मिला आरोपी के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं होने पर आरोपी अशोक कुमार पटेल पिता जोहित राम पटेल उम्र 37 वर्ष साकिन मोहदा थाना हिर्री जिला बिलासपुर को अवैध शराब एवं परिवहन मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल H F डिलक्स क्र C G 10AX4195 को गवाहो के समक्ष जप्त किया गया उक्त दोनों प्रकरण मे 130 पाव शराब दो मोटरसाइकिल जप्ती कर तीनो आरोपियों के खिलाफ कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा। गया