पुलिस के हत्थे चढ़ा फिर गांजा तस्कर,,, तस्करी में हुआ विफल
महेंद्र मिश्रा:रायगढ़ :- थाना प्रभारी डोंगरीपाली जितेन्द्र एसैया के नेतृत्व में डोंगरीपाली पुलिस द्वारा उड़ीसा से गांजा की एक और तस्करी को विफल किया गया है । टीआई जितेंद्र एसैया एवं हमराह स्टाफ द्वारा मुखबीर सूचना पर रेड कार्यवाही सोहेला बरमकेला मार्ग पर दुलोपाली के पास टीवीएस जुपीटर स्कूटी में गांजा परिवहन कर रहे युवक से 4 किलो मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया है । आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है । जानकारी के अनुसार टीआई डोंगरीपाली जितेन्द्र एसैया को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक युवक स्कूटी पर गांजा लेकर रायगढ़ के रास्ते जाने वाला है । सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर टीआई जितेन्द्र एसैया हमराह सहायक उप निरीक्षक रामकुमार मानिकपुरी, आरक्षक विनय तिवारी, किशोर एक्का एवं सुशाील यादव के साथ सोहेला-बरमकेला मार्ग ग्राम दुलोपाली पर नाकेबंदी कर वाहन के आने का इंतजार किये । कुछ देर बाद दोपहर करीब 13/20 बजे एक गोल्डन कलर की जुपीटर स्कूटी में एक युवक आता मिला जिसे स्टाफ द्वारा रोककर पूछताछ करने पर युवक अपना नाम *दीपक तिवारी पिता देवेन्द्र तिवारी उम्र 36 वर्ष साकिन हीराकुण्ड कालोनी थाना कोतवाली (टाऊन थाना) जिला सम्बलपुर (उडीसा) बताया जिसके कब्जे से पुलिस टीम को दो पैकेट में 4 किलो गांजा कीमती 24,000 रूपये मिला । आरोपी से अवैध गांजा एवं गांजा परिवहन में प्रयुक्त TVS जुपीटर स्कुटी क्रमांक- OD-23-E-8696 की जप्ती की गई है । आरोपी द्वारा अवैध रूप से गांजा की तस्करी करते पाये जाने पर आरोपी के विरूद्ध थाना डोंगरीपाली में 20(B) NDPS Act की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है ।