जल संसाधन के कार्यपालन अभियंता प्रदीप कुमार आनंद के भ्रष्टाचार मामला उजागर होने पर स्थानांतरित

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

जल संसाधन के कार्यपालन अभियंता प्रदीप कुमार आनंद के भ्रष्टाचार मामला उजागर होने पर स्थानांतरित

राजेश देवांगन:- गरियाबंद सिंचाई विभाग के ईई पी.के. आंनद को हटा दिया गया है. उनके जगह पर आशुतोष सारस्वत को नया प्रभारी ईई बनाया गया है. पूरा मामला 44 करोड़ की लागत बन रहे नहर लाईनिंग कार्य में गड़बड़ी का है.दरअसल पैरी दाई नहर परियोजना के 44 करोड़ के कार्य में भारी गड़बड़ी हुआ है. इसके अलावा पार्टनरशिप के आरोप में घिरे गरियाबंद सिंचाई विभाग के ईई पी.के. आंनद को हटाकर प्रभारी ईई आशुतोष सारस्वत को नियुक्ति किया गया है. जल संसाधन मंत्रालय से अवर सचिव प्रेम सिंह घरेन्द्र ने आदेश जारी किया है. इसी गड़बड़ी के बाद यह कार्रवाई की गई है. बता दें कि लोकसेवा आयोग में भी पी.के. आंनद के खिलाफ जांच लंबित पड़ा हुआ है.बता दें कि इस कार्य को वर्ष 2009 में मंजूरी मिल गई थी. तब लागत 30 करोड़ रुपए थी. वर्ष 2011 तक लगभग 15 किमी का काम किया गया था. काम को लेकर की गई शिकायत पर जांच के बाद तत्कालीन ईई दिनेश भगोरिया समेत 2 एसडीओ और 2 सब इंजीनियर को निलंबित किया गया था. इसके बाद काम रोक दिया गया था. सरकार बदलते ही योजना में 48 प्रतिशत एवज राशि के साथ काम की लागत अब 44 करोड़ कर दी गई!

Share this Article

You cannot copy content of this page