दुष्कर्म के फरार आरोपी को पाली पुलिस ने किया गिरफ़्तार

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

पाली ब्लॉक प्रमुख शशिमोहन कोसला की ख़ास ख़बर

कोरबा,पाली-पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पीड़िता को दिलीप यादव नाम का लड़का दिसंबर 2020 से शारीरिक संबंध बना रहा था जिससे वह गर्भवती हो गई थी,

प्रार्थीया की रिपोर्ट पर थाना
पाली में अपराध दर्ज किया गया आरोपी अपने गांव लालपुर थाना रतनपुर से फरार होकर रायपुर चला गया था हाल-मुकाम चांगोरा भाठा, देवेंद्र नगर रायपुर से फरार
चल रहा था, आरोपी को थाना प्रभारी पाली पौरूष पूर्रे के द्वारा भरसक प्रयास कर घेराबंदी कर 22 जुलाई को गिरफ़्तार किया गया.
जिसे माननीय विशेष न्यायालय पास्को एक्ट न्यायालय कटघोरा में पेश किया गया जिसके बाद उप जेल कटघोरा में दाखिल किया गया.

Share This Article