बिलासपुर।राजकिशोर नगर क्षेत्र से रात में ड्यूटी पर जाने वाले रेलवे रनिंग स्टाफ के साथ बार-बार लूटपाट की खबर के बाद पुलिस इन लुटेरों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान लूट की मोटरसाइकिल के साथ एक संदिग्ध शनि मरकाम पुलिस के हाथ लगा, जिसे पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की गई तो कई और पुराने मामलों के खुलासे होते चले गए। सनी ने बताया कि उसने अपने साथी पितांबर रजक, नानू और प्रशांत झा के साथ मिलकर अगस्त और सितंबर महीने में भी कई चोरी और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया था। इन लोगों ने सरकंडा थाना क्षेत्र में एक और तोरवा थाना क्षेत्र में दो वारदातों को अंजाम दिया , जिसमें इन लोगों ने धारदार हथियार की मदद से लूटपाट की तो वही कई पीतल और कांसे के बर्तन भी चुराए थे ।
यह गैंग रात में अकेले जाने वालों को डरा धमका कर लूटपाट किया करता था। सनी मरकाम की निशानदेही पर उसके तीनों साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिनके पास से लूट की मोटरसाइकिल और बर्तन आदि बरामद कर लिए गए हैं।
Editor In Chief