रतनपुर फोरलेन सड़क निर्माण में जमीन अधिग्रहण में जमकर हुआ भ्रष्टाचार का खेल…

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

रतनपुर फोरलेन सड़क निर्माण में जमीन अधिग्रहण में जमकर हुआ भ्रष्टाचार….

बिलासपुर से नीलेश मसीह की खास ख़बर

रतनपुर– रानीगांव, मदनपुर से कटघोरा रोड तक फोरलेन सड़क निर्माण किया जा रहा है. इस फोरलेन सड़क निर्माण में बहुत ही भ्रष्टाचार हुआ है जिसका पोल धीरे-धीरे खुलने जा रहा है. ज्ञात है कि इस फोरलेन निर्माण में जमीन अधिग्रहण किया गया था. उन लोगों को जमीन अधिग्रहण का मुआवजा तो मिल गया. लेकिन अधिकारियों और ऊंची पहुंच वाले लोगों की सांठगांठ ऐसे हुई कि अधिकारियों को बड़ी रकम भी मिल जाए और अधिग्रहित जमीन जिनकी है उनके पास ही रहे और उन्हें मुआवजा भी मिल जाए. यह कोई कहानी नहीं है यह घटना पूरी तरह सच है .धीरे-धीरे कई लोगों के द्वारा भी हम सुनेंगे “फोरलेन की कहानी उनकी जुबानी” वर्तमान में फोरलेन का निर्माण तो किया जा रहा है लेकिन उच्च अधिकारियों की सांठगांठ से अधिग्रहित भूमि की माप कहीं और की गई. सरकार के धन का जानबूझकर दुरुपयोग किया गया है . इस तरह कमीशन के चक्कर में भ्रष्टाचार का बोलबाला हो रहा है, जिस पर नकेल कसना जरूरी हो गया है. जल्द ही ऐसे कई नाम भ्रष्टाचारियों के उजागर होने वाले हैं . सवितर्क न्यूज़-सच की आवाज

Share This Article