परिवहन चालक संघ पाली द्वारा सराईपाली परियोजना के मुख्य द्वार के सामने किया,धरना प्रदर्शन
पाली ब्लॉक प्रमुख शशि मोहन कोसला के साथ संवाददाता संजय यादव की ख़ास ख़बर
पाली-वाहन चालकों के साथ हो रहे शोषण के खिलाफ परिवहन चालक संघ पाली के द्वारा अपनी मांगों को लेकर बिलासपुर कोरबा मुख्य मार्ग पर एस.ई.सी.एल. के मुख्य द्वार के सामने स्टार एक्स मिनरल्स कंपनी के खिलाफ शांति पूर्वक धरना दिया.
संघ के द्वारा निम्न मांगों को रखा गया –
1.कार्य की अवधि 8 घंटे निर्धारित किसा जाये उससे अधिक कार्य लिए जाने पर ओव्हर टाईम दैनिक मजदूरी के तहत भुगतान किया
जाये.
2 चालक, आपरेटर एवं हेल्फर का मानदेय एक निश्चित समयावधि पर देय हो ।
3 चालकों एवं आपरेटरों की हाजरी बायो मैट्रिक पंचिंग पद्धति से हो
4 भुगतान स्लिप अनिवार्य रूप से प्रस्तुत किया जाये।
5 राष्ट्रीय एवं भारतीय अखिल धार्मिक अवकाशों पर काम लिए जाने पर शासन के नियमानुसार कार्य का भुगतान किया जाये।
6 अतिरिक्त चालकों, हेल्फरों एवं मिस्त्रीयों का मानदेय भुगतान नियमित मानकर किया जाये।
7 शासन द्वारी निर्धारित ड्रेस कोड (यूनीफार्म) चालकों के लिए अनिवार्य हो ।
8 साप्ताहिक अवकाश का दिवस चक्र बनाकर प्रदत्त किया जाये।
9 अन्य क्षेत्र के वाहन चालकों की नियुक्ति पर रोक लगाया जाये एवं अन्य क्षेत्र के चालकों को निष्काषित किया जाय।
10 क्षेत्रिय वाहन चालकों को निष्काषित किया गया है उन्हें पुनः काम पर लिया जाये।
11 समस्त कामगारों को पी. एफ. यू. एन. नम्बर दिया जाये।