नाबालिग किशोरी का अपहरण करने वाले युवक को रतनपुर पुलिस ने किया गिरफ़्तार

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

रतनपुर से संवाददाता,हरीश माड़वा की ख़ास ख़बर

नाबालिग किशोरी का अपहरण करने वाले युवक को रतनपुर पुलिस ने किया गिरफ़्तार

रतनपुर- थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थीया द्वारा 12 जुलाई को थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज़ कराया गया कि उसकी नाबालिग 15 वर्षीय पुत्री बिना बताये खेत की तरफ गई थी जो वापस नहीं आई ,आसपास मोहल्ले,गांव में भी पता किया गया, जिसका पता नहीं मिला.
मुखबिर की सूचना पर आज 15 जुलाई को आरोपी आशिक यादव पिता- देवारी लाल यादव उम्र- 24 वर्ष, निवासी- बेलपारा, बेलतरा के घर दबिश देकर अपहृत नाबालिग किशोरी को बरामद किया गया और आरोपी के विरुद्ध धारा 363,366,376 भा.द.वी.4,6 पाक्सो एक्ट के तहत् गिरफ़्तार कर उसे आज़ न्यायालय में पेश किया गया.
इस कार्यवाही में व आरोपित को गिरफ़्तार करने में थाना प्रभारी रतनपुर व उनकी टीम जिसमें स.उ.नी. हेमंत सिंह, आरक्षक रामलाल सोनवानी,सचिन तिवारी व कृष्णा मार्को का प्रमुख योगदान रहा .

Share This Article