बेलगहना के पंण्डरापथरा चौक के पास 2 युवक से डेढ़ किलो गांजा जप्त कर ,बेलगहना पुलिस ने की कार्रवाई

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बेलगहना के पंण्डरापथरा चौक के पास 2 युवक से डेढ़ किलो गांजा जप्त कर ,बेलगहना पुलिस ने की कार्रवाई

बिलासपुर से नीलेश मसीह की खास ख़बर

बेलगहना पुलिस चौकी अंतर्गत
पंडापथरा चौक के पास ही दो युवक गांजा बाइक में ले जा रहे थे,
मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी राहुल पांण्डेय पिता- किशोरी लाल पांण्डेय उम्र- 45 वर्ष, निवासी- गंगानगर बेलगहना  .
दूसरा युवक प्रताप सिंह पिता-विरेन्द्र बहादुर सिंह उम्र- 28 वर्ष निवासी-फाटकपारा बेलगहना  के द्वारा 9 जुलाई के शाम के समय काला रंग के हीरो पेशन प्रो बाइक में  बेलगहना के दो युवक बाइक क्रं. CG-10,W-9178 में  डेढ़ किलो गांजा लेकर कोटा से बेलगहना की ओर आ रहे हैं
सूचना पर पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी कर डेढ़ किलो गांजा जिसकी कीमत 15 हजार रुपए, दोनों युवक से 3,000 रुपए नगद, बाइक  कीमत 20,000 रुपए जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया.

.

Share This Article