पारा, मोहल्ला क्लास में प्राथमिक शाला घुनघुटीपारा में प्रधान पाठक द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल का किया जा रहा उल्लंघन

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

सवितर्क न्यूज़, पाली से रिपोर्टर संजय यादव की ख़ास ख़बर

पारा, मोहल्ला क्लास में प्राथमिक शाला घुनघुटीपारा में प्रधान पाठक द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल का किया जा रहा उल्लंघन…
शासन के आदेशानुसार पारा, मोहल्ला क्लास को शाला भवन में न लगाकर मोहल्ला में क्लास लगाना है, इसके विपरीत संकुल केंद्र सिल्ली विकासखंड पाली के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला घुनघुटीपारा के प्रधान पाठक उमाशंकर सोनवानी पदस्थ हैं ,जिनके द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए मोहल्ला क्लास को शाला भवन के अंदर लगा रहे हैं,

जब हमारी टीम पहुंची तो सभी छात्रों को शाला भवन से बाहर निकाल कर,खुली धूप में बैठाया गया. इस तरह उनको कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते पाया गया इससे पहले भी अपनी कार्य में लापरवाही बरतने की वजह से सस्पेंड हो चुके हैं.

Share This Article