पचपेड़ी थाना क्षेत्र में अवैध परिवहन करते दो रेत से भरे ट्रैक्टरों जप्त

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

पचपेड़ी थाना क्षेत्र के अमलड़िहा एवं कुकुरदीकला के रेत घाट से 24 घंटे हो रहा अवैध रेत उत्खनन

अमर यादव:-बिलासपुर :मस्तुरी क्षेत्र के थाना पचपेड़ी पुलिस के सहयोग से खनिज विभाग के अधिकारी द्वारा अवैध परिवहन करते दो रेत से भरे ट्रैक्टरों को जप्त किया गया है पचपेड़ी थाना क्षेत्र के अमलड़िहा एवं कुकुरदीकला के रेत घाट से 24 घंटे हो रहा अवैध रेत उत्खनन
मानसून लगते ही सभी उत्खनन कार्यो को शासन ने लगाई पाबंदी बावजूद अब तक उत्खनन का कार्य जारी है 10 जून को शासन ने आदेश जारी किया, फिर भी हो रहा रेत का अवैध उत्खनन अवैध रेत परिवहन में लिप्त वाहन होते है ओवरलोड, क्षेत्र की सड़के हो रही है गड्डो में तब्दील दुर्घटना के शिकार हो रहे है आज थाना पचपेड़ी पुलिस के सहयोग से खनिज विभाग ने अवैध परिवहन करते 2 रेत से भरे ट्रैक्टरों को जप्त कर लिया गया है

Share This Article