हाथिओं ने तोड़ा ग्रामीणों का घर,,,, लोगों में दहशत का माहौल

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

हाथी का आतंक, हाथी ने घर तोड़ा, शराब पिया और मस्ती करता निकल गया

कोरबा, पसान कोरबा:- जिले के पसान वन मंडल परिक्षेत्र के समीप बसे गांव खोडरी में एक हाथी अपने दो साथियों के संग विचरण कर रहा था । अचानक वह अकेले एक कच्चे घर की ओर मुड़ा और फिर उसने दीवार को चंद पल में ही भेद दिया। दीवार तोड़कर हाथी ने अंदर रखी सामग्री का सेवन किया। यही नहीं लोग बताते हैं कि यहां हाथी ने इस घर को इसलिए थोड़ा क्योंकि उसे वहां से शराब की गंध आ रही थी। अंदर रखी महुआ शराब उसने आराम से पिया और चलते बना।

Share This Article