मोनेट प्लांट में गर्म डस्ट में झुलसने से पांच कर्मचारी घायल…इलाज के लिए रायपुर रिफर

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

मोनेट प्लांट में गर्म डस्ट में झुलसने से पांच कर्मचारी घायल…इलाज के लिए रायपुर रिफ

महेंद्र मिश्रा-रायगढ़-जेएसडब्ल्यू मोनेट प्लांट में गर्म डस्ट में झुलसे सभी पांचों कर्मचारी को एयर एंबुलेंस बेहतर उपचार के लिए रायपुर भेजा गया है। सभी का रायपुर के Kalda अस्पताल में बेहतर उपचार चल रहा है। प्रबंधन ने घटना को आकस्मिक, अप्रत्याशित और दुर्भाग्यजनक बताया है। प्रबंधन तंत्र से बातचीत के अनुसार 20 जून को काम के दौरान उनके ऊपर अचानक गर्म डस्ट आ गयी थी हादसे के बाद हादसे में घायल हुए सीनियर मैनेजर मनीष गुप्ता, डीजीएम श्री देशमुख, डिप्टी मैनेजर मधुकर रावटे, डिप्टी मैनेजर शंकर कटकवार, असिस्टेंट इंजीनियर शिव साहू सभी पांचों घायलों को जिंदल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद कल ही दो घायलों को और आज तीन को एयर एंबुलेंस रायपुर ले जाया गया है। जहां उनका उपचार जारी है और रायपुर में मोनेट के दो अधिकारी उनकी देख रेख में लगे हुए हैं। जेएसडब्ल्यू मोनेट प्लांट में हुए हादसे की आंतरिक जांच प्रबंधन द्वारा की जा रही है। सभी पांच लोगों को एयर एंबुलेंस की सुविधा देकर इलाज के लिए रायपुर भेज दिया गया है । एक नजरिया हादसा अप्रत्याशित और दुर्भाग्यजनक रहा है, और सुरक्षा मानकों को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही सामने नहीं आई है । जेएसडब्ल्यू परिवार सतत प्रयत्नशील है, कि भविष्य में आकष्मिक तौर पर भी इस तरह की घटना की पुनरावृति नहीं हो ।

Share This Article